Monday, March 5, 2018



UNEP की रिपोर्ट में स्थान पाने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान



तिरुवनंतपुरम (केरल) में अवस्थित ऊर्जा प्रबंधन केंद्र (Energy Management Centre-EMC) ऊर्जा दक्षता के लिये संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा विश्वभर की पाँच अन्य परियोजनाओं के साथ मान्यता प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय प्रोजेक्ट है।

प्रमुख बिंदु

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme-UNEP) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट 2017: Towards a Zero-Emission, Efficient and Resilient Buildings and Construction Sector में EMC परिसर को भवनों में ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों की तैनाती में सराहनीय कार्य के लिये स्थान मिला है।
ग्लोबल एन्वारन्मेंट फंड (Global Environment Fund) की सहायता से निर्मित EMC कैंपस केरल के सरकारी क्षेत्र में केवल एकमात्र LEED गोल्ड प्रमाणित भवन है।
Leadership in Energy and Environmental Design (LEED) संयुक्त राज्य ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा भवनों के पर्यावरणीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और भवनों के टिकाऊ डिज़ाइन की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने हेतु निर्मित एक भवन रेटिंग प्रणाली है। LEED गोल्ड के बाद सर्वश्रेष्ठ रेटिंग LEED प्लेटिनम है।
ऊर्जा-दक्ष EMC परिसर डे-लाइटिंग नियंत्रक, सीएफसी मुक्त हीटिंग, हैलोजन रहित अग्निशमन प्रणाली, उच्च-एल्बिडो पेंटिंग जैसी विशेषताओं से युक्त है। इस भवन के बिल्ट-अप स्पेस का 94% एरिया सूर्य की रोशनी से प्रकाशित होता है।
प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना



1 मई, 2016 को श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई।

उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य अगले तीन वर्षो में गरीबी रेखा से नीचे के पाँच करोड़ बीपीएल (Below Poverty Line-BPL) महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन प्रदान करना है। हालाँकि हाल ही में पेश केंद्रीय बजट में इस लक्ष्य को 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ करने का प्रस्ताव किया गया है।
प्रमुख बिंदु

इस योजना को तीन साल (2019) में पूरा करने का लक्ष्य तय किया जाएगा।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिये 1,600 रुपए की वित्तीय सहायता देगी।
योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन परिवारों की महिलाओं को नाम पर दिया जाएगा।
सरकार गैस स्टोव प्रदान करने और सिलेंडर भरवाने की लागत को पूरा करने के लिये ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करेगी।
इस योजना को भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार पात्र बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से करेगी।
वर्तमान में देश में 16.64 करोड़ सक्रिय एलपीजी उपभोक्ता हैं और इनमें से अधिकांश शहरी एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। गरीब परिवारों तक स्वच्छ ईंधन (एलपीजी) की पहुँच सीमित है।
4 दिसंबर, 2017 को 3.2 करोड़ से अधिक बीपीएल महिलाओं को नए एलपीजी कनेक्‍शन दिये जा चुके हैं।  इनमें से 30.5 प्रतिशत और 13.3 प्रतिशत कनेक्‍शन क्रमश: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्गों को दिये गए हैं।


🏚🏚एलपीजी पंचायत योजना🏚🏚



हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्‍य एलपीजी उपभोक्‍ताओं को एक-दूसरे से बातचीत करने, एक-दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिये मंच प्रदान करना है।

मुख्य बिंदु

प्रत्‍येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी उपभोक्‍ता एलपीजी के सुरक्षित और सतत् उपयोग, इसके लाभ और खाना पकाने में स्‍वच्‍छ ईंधन तथा महिला सशक्तिकरण के बीच संबंध पर चर्चा करने के लिये अपने निवास के नज़दीक एकत्रित होते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का लक्ष्य 31 मार्च, 2019 से पहले देशभर में ऐसी एक लाख पंचायतें आयोजित करने की है।
इन पंचायतों में हर क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं की मदद भी ली जा रही है।
इसमें आंगनवाडी, समाज सेवा, राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है।
एलपीजी पंचायतों के ज़रिये देश के दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि एलपीजी उनके द्वारा उपयोग में लाए जा रहे पारंपरिक उर्जा से सस्ती भी है और स्वच्छ भी।
एलपीजी पंचायतों में इस बात पर बल दिया जाता है कि एलपीजी का इस्तेमाल न सिर्फ सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये बेहतर है, बल्कि आस-पास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मददगार होता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य अशुद्ध ईंधन पर खाना बनाने की वज़ह से होने वाली मृत्यु-दर में कमी लाना और अशुद्ध ईंधन के जलने की वज़ह से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करना है।


Friday, March 2, 2018

नमस्कार विदयार्थी मित्रानो...


महाराष्ट्रातल्या Mpsc करणाऱ्या सर्व  बंधू   भगिनींना  एक नम्र  विनंती  आहे.
आता आयोगातर्फे  psi-sti-aso या पदांची  जाहिरात  प्रसिद्ध  करण्यात  आली आणि काही दिवसात  संयुक्त  गट-क ची पण जाहिरात येईल..Tax assistant-,Exice inspector-,mpsc lipik या पदासाठी  तरी  कृपया  करून आपण FORM भरतेवेळेस  खालील काही गोष्टीची काळजी  घेतली  याचा खूप मोठा फायदा mpsc combine ची तयारी कारणाऱ्या  आपल्याच  बंधू भगिनींना नक्की होईल .
a) Psi साठी ....जर आपली  उंची  165 cm,  ￰छाती 79 cm  न  फुगवत्ता व फुगवून  85cm, आणि जर आपल्याला  psi ची पोस्ट  भेटल्यास  जॉब करण्याची  मानसिकता  असेल तरच आपण FORM भरतेवेळेस psi चा form भरावा.......नाहीतर उगीच  .....psi-sti-aso चे 3 पण form ￰भरण्यासाठी  सारकीच Fees आे म्हणून 3 हि  पण form भरू  नये.
नाहीतर  याचा तोटा  कसा होतो -  जर कोणाची  उंची ,छाती  भरत नसेल व तुम्ही form भसरतेळेस  3 पण  ऑपशन click करणार नंतर  तुमचा  pri चesult येणार मग  ज्या विद्यार्थ्यांच्या  result  ￰आला त्यांची  छाती,उंची भरत नाही ते विद्यार्थी फक्त mains ￰ला जाऊन  बसून  येणार.
 व competieon वाढणार  यामुळे  जे विद्यार्थी आपले बंधू भगिनी  दिवस-रात्र  रात्र अभ्यास  करून 0.5, 1 मार्काने त्यांचा  pri चा result येत नाही व त्यांचे नुकसान  होते. मग हेच  विद्यार्थी पुन्हा  आणखीन  नव्याने  पुढच्या  वर्षीची  तयारी करणार व आपोआपच स्पर्धा वाढत  जाणार.
तरी तुम्ही form भरतेवेळेस कृपया थोडा विचार करावा.
b) गट -क ची पण तीच स्तिथी  आहे ....
Exice inispector -tax assistsn-mpsc lipik ....... जर तुमच्याकडे  MARATHI-30 व ENGLISH-40 typing चे certificate असेल तरच  तुम्ही tax assistsnat व mpsc lipik चा form ￰भरावा.
दुसरी गोष्ट Exice inspector साठी जर तुमची  उंची,छाती असेल तरच तो Form भरावा  अन्यथा काही विद्यार्थ्यांचे  pri  चे￰ result 0.5, 1 मार्काने जातात त्यांना याचा नक्की फायदा होईल ...
c) तुम्ही तुमच्या मित्राला  मैत्रिणीला  या गोष्टीविषयी  सांगा कारण  काही विद्यार्थी विद्यार्थिनींकडे  Androied mobile नसल्यामुळे  ते Telegram  वापरत नाहीत  तर तुम्ही त्यांना हि माहिती सांगू  शकता ...
कृपया आपण psi-sti-aso व tax assistan-exice inspectorp-,mpsc  lipik चा  FORM भरतेवेळेस थोडा विचार करून भरावा.
                    धन्यवाद 🙏



Wednesday, February 21, 2018

Enviroment in Marathi


#Current_Affairs #Environment_Ecology
For Upcoming UPSC & MPSC Preliminary Exam.
पर्यावरणात घडलेल्या प्रत्येक घटनेचा परीक्षाभिमुख परिपूर्ण आढावा. अधिक माहितीसाठी खालील लिंकवर क्लिक करा...

Part 1
https://unacademy.com/lesson/lesson-no-3a-environment-ecology-current-affairs/J19BOJ4Z

Part 2
https://unacademy.com/lesson/lesson-no-3b-environment-ecology-current-affairs/XD1Q5Z17

Part 3
https://unacademy.com/lesson/lesson-no-4-environment-ecology-current-affairs/ZBVYNM3Q

Part 4
https://unacademy.com/lesson/lesson-no-5-environment-ecology-current-affairs/9XNRGRD5

Part 5
https://unacademy.com/lesson/lesson-no-6-environment-ecology-current-affairs/QU0UZPC2

Tuesday, February 20, 2018

Current Affair

७१ वा बाफ्टा अवॉर्ड्स २०१८:-
-------------------------------
* दिनांक:- १८ फेब्रुवारी २०१८
* स्थळ:- रॉयल अल्बर्ट हॉल (लंडन)

पुरस्कार :-
* सर्वोत्कृष्ट चित्रपट: -- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी
(मार्टिन मैकडोनाघ-निर्देशक, लेखक आणि निर्माता)
* सर्वोत्कृष्ट अभिनेता: -- गैरी ओल्डमैन (चित्रपट :- डार्केस्ट ऑवर)
 * सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री: --फ्रांसेस मैकडोरमंड (चित्रपट:-थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
* सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेता: -- सैम रॉकवेल (चित्रपट:-थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी)
* सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेत्री: -- एलीसन जैनी (आई, टोन्या)
* सर्वोत्कृष्ट निर्देशक: -- गिलर्मो डेल टोरो (चित्रपट:-द शेप ऑफवाटर)
* ओरिजनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड: -- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी
* सर्वोत्कृष्ट  डाक्यूमेंट्री: -- आई एम नॉट योर नेग्रो
* सर्वोत्कृष्ट छायांकन: -- ब्लेड रनर 2049
* सर्वोत्कृष्ट एनीमेटेड चित्रपट: -- कोको
* सर्वोत्कृष्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनीमेशन: -- पोलेस अपार्ट
* सर्वोत्कृष्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म: -- काऊब्वॉय डेव
* आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म: -- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी
* मार्टिन मैकडोनाघ चा चित्रपट ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ ने सर्वाधिक ५  पुरस्कार जिंकले
* गिलर्मो डेल टोरो चा चित्रपट ‘द शेप ऑफ वाटर’ ला १२वीभागर मानांकन मिळाले होते त्यात या चित्रपटाने ३ पुरस्कार जिंकले
* द ब्रिटिश अॅकडमी  ऑफ फिल्म अॅड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA: The British Academy of Film and Telivison Arts) एक जागतिक स्वतंत्र कला संस्था आहे
* याची स्थापना १६ एप्रिल १९४७ मध्ये झाली होती
............................................................

Telegram Join Link:- http://t.me/TargetMpsc

Cureent affiars

देशातील पहिले डिझाइन विद्यापीठ हरियाणामध्ये :-
देशातील पहिले आणि एकमेव डिझाइन विद्यापीठ ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिझाइन’ सोनिपत (हरियाणा) येथे सुरू झाले आहे. ओम प्रकाश बंसल शैक्षणिक आणि सामाजिक कल्याण ट्रस्ट, मंडी गोविंदगड (पंजाब) या संस्थेने हे विद्यापीठ उभारले आहे.