Wednesday, March 7, 2018

🎎पोंगाला उत्सव (PONGALA Festival)🎎




पोंगाला दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख महोत्सव है जिसे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित अट्टकल भगवती मंदिर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष उत्सव 2 मार्च से शुरू हुआ था।

प्रमुख बिंदु

दस दिनों तक चलने वाला पोंगाला उत्सव मलयालम महीने ‘मकरम-कुंभम’ के अनुसार शुरू होता है।
पोंगाला इस उत्सव पर बनाई जाने वाली एक खिचड़ी को कहा जाता है जिसे चावल, गुड़ और नारियल से बनाया जाता है।
इस उत्सव में अधिकतर महिलाएँ ही सम्मिलित होती हैं। इसलिये इस मंदिर को महिलाओं का सबरीमाला भी कहा जाता हैं।
2009 में इस उत्सव को महिलाओं की सबसे बड़ी धार्मिक भागीदारी के चलते गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया था। 
इस उत्सव में 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा ‘कुथियोट्टम’ नामक एक पारंपरिक नृत्य भी किया जाता है। हाल ही में केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा इस मामलें का स्वत: संज्ञान लेने पर यह चर्चा में रहा।
स्थानीय पौराणिक कथाओं के अनुसार पोंगाला त्योहार तमिल महाकाव्य 'सिलप्पादिकारम’ (Silappadhikaram) की नायिका कन्नगी की स्मृति में मनाया जाता है जिसने अपने पति कोवलन के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिये मदुरई शहर को शाप देकर नष्ट कर दिया था।




Tuesday, March 6, 2018

🔻महात्मा गाँधी द्वारा चलाये गये आंदोलन🔻


TRICK—— चम्पा खेड़ा के अहम के खिलाफ असहयोगी डंडे से वी भागे नहीं


 चम्पा ===>चम्पारन सत्याग्रह,बिहार में (1917,नील की खेती हेतु)


खेड़ा ===>खेड़ा सत्याग्रह,गुजरात में (1918,लगान वृद्धि की समाप्ति हेतु)


के ===>silent
अहम ===>अहमदाबाद अनशन (1918,अहमदाबाद मिल के क्रमचारी हेतु)


के ===>silent
खिलाफ===>खिलाफत आंदोलन (1919,खलीफा की सत्ता स्थापना हेतु)


असहयोगी ===>असहयोग आंदोलन (1920,स्वराज्य हेतु)


डंडे===>डंडी मार्च (1930,नमक कानून तोड़ने हेतु)


से===>सविनय अवज्ञा आंदोलन (1930,पूर्ण स्वराज्य हेतु)


वी===>व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा आंदोलन (1940,पूर्ण स्वराज्य हेतु)


भागे===>भारत छोड़ो (1942,अंग्रेजो के शासन की समाप्ति हेतु)


नहीं===>नोआखाली सत्याग्रह (1946,सांप्रदायिक सद्भावना हेतु)



Monday, March 5, 2018




🛳पश्चिम लहर (XPL-18) अभ्‍यास🛳


पश्चिमी नौसेना कमांड ने भारतीय पश्चिमी तट पर ‘पश्चिम लहर’ (एक्‍सपीएल-18) नामक विशाल सामरिक अभ्‍यास पूरा किया। यह अभ्यास 12 फरवरी को शुरू हुआ था।

प्रमुख बिंदु

अरब सागर में चले इस तीन सप्‍ताह लंबे अभ्‍यास के दौरान पश्चिमी नौसेना कमांड की सामरिक तैयारी का परीक्षण तथा इसकी परिचालन संबंधी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
40 से भी अधिक नौसैनिक परिसम्‍पत्तियाँ जिनमें वायुयान वाहक INS विक्रमादित्‍य, पश्चिमी तथा पूर्वी बेड़ों के अग्रिम पंक्ति के जहाज (हाल ही में शामिल कोलकाता श्रेणी सहित), पनडुब्बियाँ, 22वीं किलर स्क्वाड्रन के मिसाइल जलयान, पेट्रोल जलयान तथा भारतीय तटरक्षक ने भी इस अभ्‍यास में भाग लिया।
इस अभ्‍यास के दौरान भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज़ों ने भारतीय नेवी के हवाई जहाज़ों के साथ समन्वित उड़ान अभियान में भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।
गुजरात, महाराष्‍ट्र तथा उत्‍तर भारत के विभिन्‍न हवाई स्‍थलों से भारी संख्‍या में मेरीटाइम रोल जेगुआर, एसयू-30 एमकेआई, अवाक्‍स, फ्लाइट रिफ्यूलर्स ने भाग लिया।
इस अभ्‍यास से पश्चिमी नौसैनिक कमांड के परिचालन, तार्किक तथा प्रशासनिक योजनाओं में और सुधार करने में मदद मिलेगी।





UNEP की रिपोर्ट में स्थान पाने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान



तिरुवनंतपुरम (केरल) में अवस्थित ऊर्जा प्रबंधन केंद्र (Energy Management Centre-EMC) ऊर्जा दक्षता के लिये संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा विश्वभर की पाँच अन्य परियोजनाओं के साथ मान्यता प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय प्रोजेक्ट है।

प्रमुख बिंदु

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment Programme-UNEP) द्वारा प्रकाशित ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट 2017: Towards a Zero-Emission, Efficient and Resilient Buildings and Construction Sector में EMC परिसर को भवनों में ऊर्जा दक्ष प्रौद्योगिकियों की तैनाती में सराहनीय कार्य के लिये स्थान मिला है।
ग्लोबल एन्वारन्मेंट फंड (Global Environment Fund) की सहायता से निर्मित EMC कैंपस केरल के सरकारी क्षेत्र में केवल एकमात्र LEED गोल्ड प्रमाणित भवन है।
Leadership in Energy and Environmental Design (LEED) संयुक्त राज्य ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा भवनों के पर्यावरणीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और भवनों के टिकाऊ डिज़ाइन की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाने हेतु निर्मित एक भवन रेटिंग प्रणाली है। LEED गोल्ड के बाद सर्वश्रेष्ठ रेटिंग LEED प्लेटिनम है।
ऊर्जा-दक्ष EMC परिसर डे-लाइटिंग नियंत्रक, सीएफसी मुक्त हीटिंग, हैलोजन रहित अग्निशमन प्रणाली, उच्च-एल्बिडो पेंटिंग जैसी विशेषताओं से युक्त है। इस भवन के बिल्ट-अप स्पेस का 94% एरिया सूर्य की रोशनी से प्रकाशित होता है।
प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना



1 मई, 2016 को श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई।

उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य अगले तीन वर्षो में गरीबी रेखा से नीचे के पाँच करोड़ बीपीएल (Below Poverty Line-BPL) महिलाओं को रसोई गैस का कनेक्शन प्रदान करना है। हालाँकि हाल ही में पेश केंद्रीय बजट में इस लक्ष्य को 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ करने का प्रस्ताव किया गया है।
प्रमुख बिंदु

इस योजना को तीन साल (2019) में पूरा करने का लक्ष्य तय किया जाएगा।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिये 1,600 रुपए की वित्तीय सहायता देगी।
योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन परिवारों की महिलाओं को नाम पर दिया जाएगा।
सरकार गैस स्टोव प्रदान करने और सिलेंडर भरवाने की लागत को पूरा करने के लिये ईएमआई की सुविधा भी प्रदान करेगी।
इस योजना को भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जाएगा।
केंद्र सरकार पात्र बीपीएल परिवारों की पहचान राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से करेगी।
वर्तमान में देश में 16.64 करोड़ सक्रिय एलपीजी उपभोक्ता हैं और इनमें से अधिकांश शहरी एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। गरीब परिवारों तक स्वच्छ ईंधन (एलपीजी) की पहुँच सीमित है।
4 दिसंबर, 2017 को 3.2 करोड़ से अधिक बीपीएल महिलाओं को नए एलपीजी कनेक्‍शन दिये जा चुके हैं।  इनमें से 30.5 प्रतिशत और 13.3 प्रतिशत कनेक्‍शन क्रमश: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्गों को दिये गए हैं।


🏚🏚एलपीजी पंचायत योजना🏚🏚



हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्‍य एलपीजी उपभोक्‍ताओं को एक-दूसरे से बातचीत करने, एक-दूसरे से सीखने तथा अनुभव साझा करने के लिये मंच प्रदान करना है।

मुख्य बिंदु

प्रत्‍येक एलपीजी पंचायत में लगभग 100 एलपीजी उपभोक्‍ता एलपीजी के सुरक्षित और सतत् उपयोग, इसके लाभ और खाना पकाने में स्‍वच्‍छ ईंधन तथा महिला सशक्तिकरण के बीच संबंध पर चर्चा करने के लिये अपने निवास के नज़दीक एकत्रित होते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का लक्ष्य 31 मार्च, 2019 से पहले देशभर में ऐसी एक लाख पंचायतें आयोजित करने की है।
इन पंचायतों में हर क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं की मदद भी ली जा रही है।
इसमें आंगनवाडी, समाज सेवा, राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है।
एलपीजी पंचायतों के ज़रिये देश के दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि एलपीजी उनके द्वारा उपयोग में लाए जा रहे पारंपरिक उर्जा से सस्ती भी है और स्वच्छ भी।
एलपीजी पंचायतों में इस बात पर बल दिया जाता है कि एलपीजी का इस्तेमाल न सिर्फ सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिये बेहतर है, बल्कि आस-पास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मददगार होता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य अशुद्ध ईंधन पर खाना बनाने की वज़ह से होने वाली मृत्यु-दर में कमी लाना और अशुद्ध ईंधन के जलने की वज़ह से बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करना है।


Friday, March 2, 2018

नमस्कार विदयार्थी मित्रानो...


महाराष्ट्रातल्या Mpsc करणाऱ्या सर्व  बंधू   भगिनींना  एक नम्र  विनंती  आहे.
आता आयोगातर्फे  psi-sti-aso या पदांची  जाहिरात  प्रसिद्ध  करण्यात  आली आणि काही दिवसात  संयुक्त  गट-क ची पण जाहिरात येईल..Tax assistant-,Exice inspector-,mpsc lipik या पदासाठी  तरी  कृपया  करून आपण FORM भरतेवेळेस  खालील काही गोष्टीची काळजी  घेतली  याचा खूप मोठा फायदा mpsc combine ची तयारी कारणाऱ्या  आपल्याच  बंधू भगिनींना नक्की होईल .
a) Psi साठी ....जर आपली  उंची  165 cm,  ￰छाती 79 cm  न  फुगवत्ता व फुगवून  85cm, आणि जर आपल्याला  psi ची पोस्ट  भेटल्यास  जॉब करण्याची  मानसिकता  असेल तरच आपण FORM भरतेवेळेस psi चा form भरावा.......नाहीतर उगीच  .....psi-sti-aso चे 3 पण form ￰भरण्यासाठी  सारकीच Fees आे म्हणून 3 हि  पण form भरू  नये.
नाहीतर  याचा तोटा  कसा होतो -  जर कोणाची  उंची ,छाती  भरत नसेल व तुम्ही form भसरतेळेस  3 पण  ऑपशन click करणार नंतर  तुमचा  pri चesult येणार मग  ज्या विद्यार्थ्यांच्या  result  ￰आला त्यांची  छाती,उंची भरत नाही ते विद्यार्थी फक्त mains ￰ला जाऊन  बसून  येणार.
 व competieon वाढणार  यामुळे  जे विद्यार्थी आपले बंधू भगिनी  दिवस-रात्र  रात्र अभ्यास  करून 0.5, 1 मार्काने त्यांचा  pri चा result येत नाही व त्यांचे नुकसान  होते. मग हेच  विद्यार्थी पुन्हा  आणखीन  नव्याने  पुढच्या  वर्षीची  तयारी करणार व आपोआपच स्पर्धा वाढत  जाणार.
तरी तुम्ही form भरतेवेळेस कृपया थोडा विचार करावा.
b) गट -क ची पण तीच स्तिथी  आहे ....
Exice inispector -tax assistsn-mpsc lipik ....... जर तुमच्याकडे  MARATHI-30 व ENGLISH-40 typing चे certificate असेल तरच  तुम्ही tax assistsnat व mpsc lipik चा form ￰भरावा.
दुसरी गोष्ट Exice inspector साठी जर तुमची  उंची,छाती असेल तरच तो Form भरावा  अन्यथा काही विद्यार्थ्यांचे  pri  चे￰ result 0.5, 1 मार्काने जातात त्यांना याचा नक्की फायदा होईल ...
c) तुम्ही तुमच्या मित्राला  मैत्रिणीला  या गोष्टीविषयी  सांगा कारण  काही विद्यार्थी विद्यार्थिनींकडे  Androied mobile नसल्यामुळे  ते Telegram  वापरत नाहीत  तर तुम्ही त्यांना हि माहिती सांगू  शकता ...
कृपया आपण psi-sti-aso व tax assistan-exice inspectorp-,mpsc  lipik चा  FORM भरतेवेळेस थोडा विचार करून भरावा.
                    धन्यवाद 🙏